G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में चल रही समायोजन प्रक्रिया में एक तरफ जहां आपत्ति के समय को लेकर असमंजस बरकरार है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि कई विद्यालयों में जगह खाली है लेकिन सूची में उन स्कूलों को दिखाया ही नहीं गया है जबकि यह विद्यालय भी ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा शिक्षकों से कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजन के लिए हाल ही में सूची जारी की गई है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के जनपदीय समायोजन की प्रक्रिया करीब 10 साल बाद फिर शुरू हुई है। समायोजन समिति ने जनपद के 136 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जारी की गई। इन शिक्षकों का विद्यालय बदला जाना तय है। जारी सूची पर 31 अगस्त तक आपत्ति मांगी गई है।
वहीं चार सितंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची जारी होगी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या छात्रों के हिसाब से समायोजित करने के लिए समायोजन प्रक्रिया शुरू की गई है। समायोजन समिति में डीएम अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष और बीएसए सचिव हैं। समायोजन समिति की ओर से समायोजित होने वाले 136 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। सूची विभागीय पोर्टल के माध्यम से जारी की गई है। शिक्षक सूची को देख सकते हैं। शिक्षक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आपत्ति दे सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आपत्तियां दी जा सकती है। इस बार समायोजन में 3 हेडमास्टरों का भी विद्यालय बदला जाएगा।
छात्र संख्या समायोजन का आधार-
शिक्षकों का समायोजन छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर होगा जिसमें 60 बच्चों तक विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती रहेगी। इससे कम छात्र संख्या होने पर वहां के शिक्षकों को हटाया जाएगा। उस शिक्षक को वहां पर समायोजित किया जाएगा जहां छात्र संख्या अधिक है। समायोजन की वरीयता में जूनियर (आयु के आधार पर) शिक्षक रहेंगे। जनपद में कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रखा जाएगा।
दिव्यांग व महिला शिक्षक को मनचाहा विद्यालय-
समायोजन में विद्यालयों के चयन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को विकल्प दिए जाएंगे। दिव्यांग महिला शिक्षक, दिव्यांग शिक्षक, महिला शिक्षक के आधार पर वरीयता दी जाएगी। इसके बाद शेष विद्यालयों के लिए आयु को आधार माना जाएगा। अधिक आयु वाले शिक्षक को कम आयु वाले शिक्षकों पर तरजीह दी जाएगी।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.