G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया है किंतु शिक्षकों व कर्मचारियों को 1.30 बजे तक विद्यालय में रुकने का निर्देश दिया है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर शिक्षकों के लिए अतिरिक्त एक घंटा विद्यालय में रुकने की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को भी राहत देनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में बिजली की कटौती भी होती है।
नेटवर्क ना आने या धीमा चलने के कारण ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी किया जाना संभव नहीं होता। ऐसे में शिक्षक विद्यालयों में रुककर कौन से काम करेंगे। बेवजह शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए गए इस अतिरिक्त एक घंटे को अनिवार्य ना बनाकर वैकल्पिक बनाया जाए ताकि शिक्षक यदि काम जल्दी पूरा कर लें तो अपने घर समय से पहुंच सके। काम पूरा हो जाने के बाद भी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से एक घंटा अतिरिक्त रोकना मानसिक प्रताड़ना है।
विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। इसके पहले एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी शिक्षकों को शिक्षण कार्य के समय तक ही विद्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखा था। उन्होंने भी शिक्षकों को अतिरिक्त एक घंटे तक रोके जाने का कड़ा विरोध किया था। कई अन्य शिक्षक संगठन भी सभी के लिए 12:30 बजे तक ही विद्यालय खोले जाने की मांग कर रहे हैं।
कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.