शिक्षकों ने हर घर तिरंगा फहराने को लेकर निकाली जागरूकता रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली विकासखंड सरवनखेड़ा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली विकासखंड सरवनखेड़ा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। गांव की गलियों में भ्रमण कर लोगों को हर घर तिरंगा लगाने / फहराने को लेकर जागरूक किया गया। शिक्षकों ने ग्रामवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
ये भी पढ़े- बीएसए कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का भव्यतम आगाज
रैली के दौरान बच्चों ने हाथ में तख्तियां ली हुई थीं जिनमें जागरूकता स्लोगन- झंडे को शान से फहराना है, हर घर झंडा लगाना है।अपने तिरंगे को फहराओ शान से, क्योंकि यह झंडा हमे प्यारा है जान से इत्यादि नारे लिखे हुए थे। रैली में शाहीन अख्तर, ममता निगम, सुनीता सिंह, निकिता बाजपेई, शालिनी सिंह, युगांत कुमार, विवेक कुमार, मोहित कुमार, सुमन देवी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवम स्कूली बच्चों ने महत्त्वपूर्ण सहभागिता की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.