कानपुर देहात। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संदलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिछियापुर के सहायक अध्यापक अनिल कुमार 40 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग की मास्टर्स कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर मिस्टर यूपी बने। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में रामपुर जिले के सिविल लाइंस स्थित सूर्या बैंक्विट हॉल में आयोजित की गई थी। 55 से 60 किलोग्राम भार वर्ग की खुली प्रतियोगिता में अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। शिक्षक अनिल कुमार लगातार दूसरे वर्ष मिस्टर यूपी चयनित हुए हैं।
एसोसिएशन के सदस्यों आनंदेश्वर पांडेय, कुंवर शेखर विजेंद्र, साजिद अहमद, विश्वास राव, और फिरोज खान ने शिक्षक को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया। अब इसके आगे मिस्टर इंडिया के लिए 14 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के बेलागावी में चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी जिसमें अनिल कुमार सहित सभी वर्गों के स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभाग करेंगे। शिक्षक के साथ बिछियापुर गांव के युवक उज्जवल पाल ने भी 55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर गांव का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने उनकी इस कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के लिए गर्व का पल बताया और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी धर्मपत्नी किरण देवी का हाथ है जो उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखती हैं। उनकी बेटियों रिती और सिद्धी, मित्रों रोहित यादव, उमाकांत, विवेक सहगल, दिलीप, प्रेम कुमार, वेद प्रकाश, सोनू, मोनू आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
पुखरायां। कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चरण-5 के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में कानपुर देहात में एक महीने तक चलने…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने आज विकास भवन सभागार में 50 लाख…
उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम…
कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने मंगलवार को बीआरसी हाल अकबरपुर में…
This website uses cookies.