शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर गुरुजन करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की मांग
एनएमओपीएस और अटेवा का अनूठा विरोध प्रदर्शन

कानपुर देहात। एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा (ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आगामी 5 सितंबर को पूरे देश के शिक्षक उपवास रखकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि संगठनों के इतिहास में यह सबसे अनूठा विरोध होगा। देश में यह पहली बार होगा जब शिक्षक “शिक्षक दिवस” पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु उपवास रखेंगे। 1 सितंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शिक्षकों को अपनी नौकरी के भविष्य को लेकर भी चिंता व्याप्त है। जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने बताया कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के लिए महान गर्व एवं विशेष सम्मान का दिन होता है क्योंकि यह दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है लेकिन उसी दिन देश का शिक्षक अपने बुढ़ापे में नौकरी बचाने और सम्मानजनक पुरानी पेंशन पाने के लिए उपवास करेगा। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि सरकार निजीकरण की घुसपैठ हर विभाग में कराना चाहती है उसके लिए सरकारी कर्मचारी के समक्ष नित्य नई समस्याएं पैदा कर रही है। सभी से अपील है कि 05 सितम्बर को गुरुजनों की मांग का समर्थन कर इनका सहयोग करें। निजीकरण के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली के इस आन्दोलन में साथ दें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.