शिक्षक पर दर्ज एफआईआर के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य
उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा विकासखंड अमरौधा के शिक्षक मनोज गुप्ता पर दर्ज एफआईआर के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर बुधवार और बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया गया

कानपुर देहात। उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा विकासखंड अमरौधा के शिक्षक मनोज गुप्ता पर दर्ज एफआईआर के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कार्यकारिणी के आवाहन पर जनपद के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर बुधवार और बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया गया। कहा कि यह घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत है चोरी के प्रकरण को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करते हुए अभिभावक द्वारा शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार की घटना से शिक्षकों का मनोबल गिरता है।
शासन की विभिन्न योजनाओं को अपने विद्यार्थियों तक पहुंचाने, अभिभावकों को नामांकन कराने, बच्चों की दैनिक उपस्थिति कराने डीबीटी के पहुंचे हुए धन का सदुपयोग करने हेतु कई बार शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बहस हो जाती है, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है ऐसे में निपुण भारत मिशन के प्रयासों में कमी रह जाती है। यह कार्य भी गैर शैक्षणिक कार्यों में ही आते हैं। उस पर अभिभावकों द्वारा इस तरह प्राथमिकी दर्ज करने का संगठन पुरजोर विरोध करता है। प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षक के पूर्व के कार्य व्यवहार उत्कृष्ट रहे हैं जिसकी एवं उक्त प्रकरण की जांच विद्यालय के बच्चों से की जा सकती है। इस दौरान कई पदाधिकारी शिक्षकों एवं कार्यकारिणी के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.