शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु शांति वाटिका में संपन्न हुई बैठक
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु अकबरपुर के शांति वाटिका गेस्ट हाउस में शिक्षकों के साथ बैठक की जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उच्च शिक्षा मंत्री का अभिवादन किया उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी बेणु रंजन भदौरिया को भारी मतों से जिताने की अपील की उन्होंने अपने संबोधन में कहा सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता के विकास शिक्षा के द्वारा ही संभव है इसमें शिक्षकों की महती भूमिका है.

- भाजपा प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के लिए मांगा समर्थन
- उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे उपस्थित
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शिक्षक विधान परिषद चुनाव हेतु अकबरपुर के एक गेस्ट हाउस में शिक्षकों के साथ बैठक की जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उच्च शिक्षा मंत्री का अभिवादन किया उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भाजपा प्रत्याशी बेणु रंजन भदौरिया को भारी मतों से जिताने की अपील की उन्होंने अपने संबोधन में कहा सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता के विकास शिक्षा के द्वारा ही संभव है इसमें शिक्षकों की महती भूमिका है.
जनतंत्र को सफल बनाने के लिए शिक्षा परम आवश्यक है भारत और स्वतंत्र भारत को अब उन्नतशील राष्ट्रों के साथ चलना है तो हमें भी वैज्ञानिक तथा तकनीकी ज्ञान का विकास करके औद्योगिक क्षेत्र में उन्नति करते हुए अपनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं मान्यताओं एवं दृष्टिकोण में समय अनुकूल परिवर्तन करके देश का आधुनिकीकरण आवश्यक है मोदी और योगी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर परिवर्तन हुआ है इसका परिणाम है पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है सभी क्षेत्रों में योग्य शिक्षक एवं स्कूल विद्यालय टेक्निकल के क्षेत्र में इस सरकार में हम तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए आवश्यक है.
ये भी पढ़े- ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट होने से लगी आग, लोग हुए भयभीत
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वेणु रंजन भदोरिया को भारी मतों से जिताने का काम करें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने शिक्षकों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक पूनम संखवार, प्रोफ़ेसर डॉ अनिल मिश्रा, डॉ विवेक द्विवेदी, बबलू कटियार, स्वतंत्र पासवान, विजय सोनी, सौरभ मिश्रा, हेमू सिंह, सोनू मिश्रा, जितेंद्र द्विवेदी, अमित राजपूत, विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.