शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न, शिक्षकों ने पढ़ाने के तरीको को रोचक ढ़ंग से किया प्रस्तुत
न्याय पंचायत सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम के प्रांगण में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । न्याय पंचायत सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम के प्रांगण में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा अन्य विभागीय कार्यों की व्यस्तता की वजह से नहीं पहुंच सके लेकिन न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / शिक्षकों ने इस मीटिंग में प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य रूप से सभी शिक्षकों द्वारा अलग-अलग विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के टीएलएम का रोचक ढ़ंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ने फोन पर ऑनलाइन माध्यम से मिशन प्रेरणा के विभिन्न सोपानों पर प्रकाश डाला व प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति में आने वाली समस्या व उसका समाधान, डीबीटी पोर्टल पर विद्यार्थियों के आधार वेरिफिकेशन व उससे संबंधित समस्याओं का समाधान, स्कूल में छात्रों के ठहराव की समस्या व उसका समाधान, स्कूल में साफ सफाई की समस्या व उसका समाधान, समस्त स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प की स्थिति, विभाग द्वारा संचालित अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति का आकलन किया। बैठक में एआरपी संजय शुक्ला, रुचिर मिश्रा द्वारा अपने-अपने विषयों का रोचक ढंग से प्रदर्शन किया गया व बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को बताया गया। वहीं अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया क्योंकि जब अभिभावक शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे तभी वह अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों / सहायक अध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालय में होने वाले नवाचारों एवं शिक्षण हेतु किए गए अन्य कार्यों के बारे में बताया गया। अंत में निनायां प्रथम की प्रधानाध्यापिका अनुपम सचान ने सभी का आभार जताया। इस दौरान शिक्षक संकुल धर्मेंद्र चौहान, पियूष मिश्रा, अनीता कटियार, अनुपम देवी, पिंकी कुशवाहा, गोरेंद्र सचान, विटिकेश्वर, दीप्ती कटियार, प्रतिभा कटियार, प्रभा शुक्ला, छाया, चित्रा, निधि, शिल्पा पालीवाल, विजया बनर्जी, मीनाक्षी, आशा, प्रतिमा इत्यादि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.