G-4NBN9P2G16
कोंच,जालौन,अमन यात्रा : ‘दर्पण जन कल्याण समिति‘ की एक माह चलने वाली बाल रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा बच्चों के भबिष्य को संवारने का काम करती है ठीक उसी प्रकार शिक्षणेत्तर गतिविधियां उसके अंदर की छिपी प्रतिभा को उभारने का काम करती हैं। उन्होंने दर्पण के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। ऐसे प्रशिक्षण बाकई प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करा कर आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
नगर की प्रमुख समाजसेवी और सांस्कृतिक संस्था ‘दर्पण जन कल्याण समिति‘ ने गुरुवार से एक माह चलने वाली निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज में किया जिसका उद्घाटन सीओ शाहिदा नसरीन ने फीता काटकर किया। सीओ ने बच्चों को यातायात के नियम समझाए और कहा कि इनका पालन करने के साथ साथ घर के बड़ों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अध्यक्षता प्रधानाचार्या कुंती निरंजन ने की। संस्था के प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने कहा कि दर्पण का प्रयास बच्चों के अभिनय की उड़ान को पंख देना है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी के पायदान तय कर सकें। मुख्य प्रशिक्षक संतोष दीक्षित उरई ने कहा,बच्चों के गुणों को निखारने का सशक्त माध्यम अभिनय है।
प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों की अभिरुचियों के अनुरूप उन्हें दक्ष करने का प्रयास किया जाता है। संयोजक अमन सक्सेना ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों को लेखन, नाटक, कोरियोग्राफी, आर्ट, एंकरिंग, भाषण आदि बिधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए करीब सैकड़ा भर बच्चों ने पंजीकरण कराया है। इस मौके पर प्रशिक्षक सूर्यदीप सोनी, डॉ. मृदुल दांतरे, दीपक सोनी, शिवानी श्रीवास्तव, ऋषि झा, अमन सक्सेना, पारस वर्मा, मधुर, शशांक, दीपेश, कृष्णा, ऋतिक, हर्ष, केके, मधुर, अरुण, प्रदीप, संदीप, शाहरुख, सलमान, नानू, राजा, वासु, दर्श, अक्षत, हिमानी आदि मौजूद रहे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.