कानपुर देहात में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,तीन घायल
कानपुर देहात में बीते रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।दोनों पक्षों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है

- पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पुखरायां।कानपुर देहात में बीते रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।दोनों पक्षों ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के रतनपुर खास निवासी सत्येंद्र ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े साथ बजे वह शिवभजन के दरवाजे से अपने घर जा रहा था कि तभी सुमित,उमेश,ओमसिंह,संजू व विनोद ने रोककर गाली गलौज,मारपीट शुरू कर दी।उसे बचाने आए चाचा वीरभान सिंह व नरेंद्र पाल सिंह पर लाठी,कुल्हाड़ी व फरसे से जानलेवा हमला कर दिया।हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं दूसरे पक्ष के ओमसिंह ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब आठ बजे गांव के वकील शुक्ला के घर के पास दिनेश कुमार,चंदन सिंह,हेमराज सिंह,सत्येंद्र सिंह व हिमांशू सिंह आपस में विवाद कर रहे थे।जब उसने व उसके भाई सुमित ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो इस बात से नाराज होकर सभी ने एकराय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा धारदार औजार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर शराबा सुन उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।तीन लोग घायल हुए हैं।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.