गुरुगांव साधन सहकारी समिति से निर्विरोध निर्वाचित हुए विकास सचान
साधन सहकारी समिति लि. के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का फहरा परचम गुरुगांव से विकास सचान हुए निर्विरोध निर्वाचित कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर निर्विरोध निर्वाचित विकास सचान ने केंद्रीय कार्यलय पहुँचकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बड़े भाई अशोक सचान का आशीर्वाद प्राप्त किया.

- कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान व समाजसेवी सुमित सचान का लिया आशीर्वाद
अमन यात्रा, पुखरायां : साधन सहकारी समिति लि. के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का फहरा परचम गुरुगांव से विकास सचान हुए निर्विरोध निर्वाचित कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर निर्विरोध निर्वाचित विकास सचान ने केंद्रीय कार्यलय पहुँचकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बड़े भाई अशोक सचान का प्राप्त किया आशीर्वाद.
ये भी पढ़े- मन्नी गुप्त सभापति बबलू संखवार उपसभापति चुने गए
इस खुशी के शुभअवसर पर समाजसेवी सुमित सचान विद्यानाथ कटियार, गुरुशरण सचान, श्री बाबू सचान, राजेश सचान, विकास सचान, दीपक सचान, अमित सचान, अनिल सचान, सुनील शर्मा भूपेंद्र सचान सर्वेश संखवार, शेखर सचान, हिमांशु सचान, दीपू सविता, सुमित सविता बालकृष्ण सचान सहित कई लोग मौजूद रहे!
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.