उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है : सौम्या पाण्डे 

दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर के वार्षिकोत्सव जश्न 2023 म्यूजिकल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

Story Highlights
  • दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर के वार्षिकोत्सव जश्न 2023 म्यूजिकल कार्यक्रम में अपर श्रम आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर के वार्षिकोत्सव जश्न 2023 म्यूजिकल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

IMG 20231217 WA0020

जिसमें बच्चों द्वारा रंग बिरंगी रोशनी के बीच छात्रों ने नृत्य कर सतरंगी छठा बिखेरी एवं प्राइमरी के बच्चों ने चिक चिक नृत्य का धमाल मचाया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने श्री राम को समर्पित स्थिति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन हरण अब को नृत्य रूप प्रस्तुत किया गया।

IMG 20231217 WA0021

कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को और अधिक उत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने बताया की वह भी डीपीएस स्कूल में पढ़ना चाहती थी किंतु उनके टाइम में प्रयागराज में डीपीएस स्कूल नहीं था एवं बच्चों के इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर बच्चों के बीच उन्हें बहुत ही अच्छा लगा इसके अतिरिक्त संस्थापक आलोक मिश्रा प्रोवाइड चेयरपर्सन, वंदना मिश्रा एवं प्रिंसिपल, शिल्पा इसके साथ-साथ छात्राओं के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान करते हुए किया गया ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button