ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल के नेतृत्व में योजना/रणनीति बनाने के लिए बैठकों का सिलसिला शुक्रवार को संदलपुर बीआरसी से शुरू हो गया है।कानपुर देहात जनपद से भी भारी तादाद में शिक्षामित्र 5सितम्बर को लखनऊ कूच करें इसके लिए संदलपुर ब्लॉक के शिक्षामित्रों की संदलपुर बीआरसी पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में और ब्लॉक महामंत्री कपिल कटियार के संचालन में शिक्षामित्रों की विशाल बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षामित्र एकजुट होकर अपने अस्तित्व,मान,सम्मान की लड़ाई को जीतने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित हैं।
विगत सात वर्षों से माननीय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित करके शिक्षामित्रों का धैर्य अब जवाब दे चुका है।इस बार का आन्दोलन आखिरी व निर्णायक साबित करने के लिए शिक्षामित्रों ने अबकी बार कमर कस ली है,इसके लिए शिक्षामित्रों ने आन्दोलन अनिश्चितकालीन व आर पार का करने का मन में ठान लिया है।एक तरफ तो सरकार छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्रों को समिल्लित करने की बात सदन में करती है,दूसरी तरफ पूरे देश में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मानदेय पर शिक्षण कार्य कराकर उनका शोषण किया जा रहा है।आज शिक्षामित्रों के परिवारों को महंगाई के इस दौर में भारी त्रासदी से गुजरना पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी के चलते शिक्षामित्रों की योजना 1999में तत्कालीन भाजपा सरकार ही लेकर आई थी।हमारी सरकार से प्रमुख मांग है कि अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित किया जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से सामंत कटियार, रोहित तिवारी, राजकुमार सिंह, पुष्कर, सुरेंद्र पाल, रामकेश, शैलेन्द्र राठौर, अरविन्द तिवारी, रामकुमार, फ़रीद अहमद, श्रीप्रकाश महामंत्री मलासा, रविन्द्र, रामदास, नीलम पाल, तारा कुशवाहा, प्रभात पाण्डेय, नीरज देवी, पुष्पा देवी, मधु यादव, रश्मि सिंह, मधु देवी, शिखा , सुनीता देवी, छुन्नी कटियार नरेन्द्र कुमार आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।