शिक्षा लगातार सीखने औऱ सिखाने वाली प्रक्रिया : सुमन
नई दिल्ली के नगर निगम विद्यालयों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

नई दिल्ली। नई दिल्ली के नगर निगम विद्यालयों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमन शर्मा ने कहा कि शिक्षा एक जीवनपर्यंत चलने वाली प्रक्रिया हैं जिसमें एक व्यक्ति लगातार सीखने और सिखाने का कार्य करता हैं l उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से इस क्रिया में केंद्रीय भूमिका निभाने वाला वर्ग शिक्षकों का हैं l भारत में “5 सितम्बर” का दिन, शिक्षकों के लिए विशेष महत्व रखता है l यह दिवस शिक्षकों के सम्मान का पर्याय है l पूर्वनिर्धारित परिपाटी के अनुसार आज विद्यालय में ‘पंचम कक्षा’ के विद्यार्थी, शिक्षक बनकर पूरा दिन विद्यालय की व्यवस्था को संभाले रहे l प्रथम दृष्टि में विद्यालय का माहौल त्योहार सरीखा दिखाई दे रहा थाl अध्यापक और अध्यापक बने शिक्षक पूरी तरह सज-धज कर विद्यालय आए हुए थे l विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और स्नेह अभिव्यक्त करने के लिए “धन्यवाद कार्ड” बना कर भेंट किया। पूरे विद्यालय का वातावरण शिक्षक व विद्यार्थियों के मित्रवत भाव से सरोबार दिखाई दिया। विद्यालय में मनाए जाने सभी उत्सवों में से शायद ये एकमात्र उत्सव है जिसमें विद्यार्थी अपने अध्यापकों से ज्यादा सक्रिय रहते हैं l विद्यार्थियों को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है और शायद इसलिए दिन विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अन्य दिवसों से प्राय: ज्यादा नजऱ आई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य साधना अत्री, सुमन शर्मा, कविता यादव, मीना, रेखा,नीति सूद, नीरज शर्मा, सुनील, पूजा, बिमला देवी, गूँजन उषा उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.