कानपुर
कानपुर के पनकी में बेटे काे फांसी पर लटका देख चीखकर बेहोश हुई मां, सुसाइड नोट में लिखी खुदकुशी की वजह
कानपुर कल्याणपुर के पनकी में घर के अंदर सीढ़ियों की रेलिंग से रस्सी के सहारे युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस की जांच में पिता ने बीते कई दिनों से बेटे के मानसिक तनाव में होने और कमरे में खुद को अकेला रखने की जानकारी दी है।
