शिवली: किसान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार,कई दिनों से चल रहा था फरार
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में किसान ओमप्रकाश की हत्या और शव छुपाने के आरोप में फरार चल रहे रत्नेश कुमार उर्फ छोटू त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है।आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में किसान ओमप्रकाश की हत्या और शव छुपाने के आरोप में फरार चल रहे रत्नेश कुमार उर्फ छोटू त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है।आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।
घटना जुगराजपुर बिठूर गांव की है।यहां के रहने वाले किसान रामनरेश पाठक ने खेत बटाई पर लिया था।गुरुवार को ओमप्रकाश खेत में लाही की फसल बोने के लिए खाद और बीज लेकर घर से निकला था।उसी समय राजकुमार नाम का व्यक्ति खेत की जुताई कर रहा था।जिसे ओमप्रकाश अपने खेत की जुताई के लिए बुलाने गया था।इसके बाद वह लापता हो गया।शुक्रवार को श्यामकिशोर पाठक के खेत में ओमप्रकाश के खून से सने कपड़े मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
बाद में ओमप्रकाश का शव फतेहपुर के बकेवर क्षेत्र में एक नहर से मिला।पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दो लोगों कन्हैया और ट्रैक्टर चालक राजकुमार को गिरफ्तार किया था।पूंछतांछ में दोनों ने बताया कि गलती से ट्रैक्टर का हैरो ओमप्रकाश को लग गया।जिस कारण उसकी मौत हो गई।डर के कारण उन्होंने रत्नेश की मदद से शव को कार से फतेहपुर की नहर में फेंक दिया।थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि रत्नेश कुमार उर्फ छोटू को मैथा नगर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.