पुखरायां। कानपुर देहात में शनिवार सुबह एक युवक का खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के पकरा गांव का है।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शव की पहचान सत्येंद्र उर्फ कन्हैया यादव के रूप में हुई है।वह कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के टिसुवा दौलतपुर का रहनेवाला है।पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में आसपास के ग्रामीणों से पूंछतांछ की।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए।पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुट गई है।
वहीं कानपुर नगर के चौबेपुर थाने में भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।मृतक के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है,जो जांच में मददगार साबित होगी।घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.