शिवली थाने के नए प्रभारी प्रवीण यादव ने संभाला पदभार, बिचौलियों से दूर रहने की अपील
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा चलाए गए तबादला अभियान के तहत शिवली थाने का नया प्रभार प्रवीण कुमार यादव को सौंपा गया है।

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा चलाए गए तबादला अभियान के तहत शिवली थाने का नया प्रभार प्रवीण कुमार यादव को सौंपा गया है। आज पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने प्रेस वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।
नए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि किसी भी पीड़ित या असहाय व्यक्ति को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सीधे थाने आकर अपनी समस्या बताने की अपील की। उन्होंने सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के अनुसार काम करने की बात कही, जिसमें क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखना सबसे ऊपर है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सक्रिय अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.