निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों की प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड होगी कार्यवाही की रिपोर्ट
निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध बीएसए ने क्या कार्यवाही की है यह रिपोर्ट अब प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजा है। महानिदेशक का पत्र मिलने के बाद विभाग में हड़कम्प है

कानपुर देहात। निरीक्षण के दौरान स्कूलों से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध बीएसए ने क्या कार्यवाही की है यह रिपोर्ट अब प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजा है। महानिदेशक का पत्र मिलने के बाद विभाग में हड़कम्प है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की समय-समय पर जांच कर अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने का निर्देश शासन ने जारी कर रखा है। इस क्रम में बीएसए रिद्धी पाण्डेय समेत जिले के 10 बीआरसी में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहा हैं। जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध अब तक क्या कार्यवाही की गई है इसे जानने के लिए शासन संजीदा दिख रहा है। मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि दिसम्बर 2023 से 15 मार्च 2024 तक अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को प्रेरणा पोर्टल पर तत्काल अपलोड कराना सुनिश्चित करें। आदेश में चेतावनी दी है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। महानिदेशक का फरमान मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करना शुरू कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि तीन माह दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में 156 शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी शिक्षकों पर कार्यवाही कर दी गई है। पोर्टल पर सत प्रतिशत डाटा अपलोड कराया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.