शिववती शिवनंदन महाविद्यालय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुखरायां कस्बे के शिववती शिवनंदन महाविद्यालय में शुक्रवार को यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड के तत्वाधान में छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुखरायां कस्बे के शिववती शिवनंदन महाविद्यालय में शुक्रवार को यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड के तत्वाधान में छः दिवसीय महिला सुरक्षा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ए आर टी ओ सोमलता यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया तथा उन्हे प्रशिक्षण किट वितरित किया गया।
उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी ही समाज के विकास में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बेटियों को स्वावलंबी एवम सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।प्रवक्ता कामिनी पाल से कहा कि नारी सुरक्षा नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है।महिला जागरूकता,दक्षता, कौशल विकास प्रशिक्षण महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन के लिए यह योजना संचालित की जा रही है।कार्यक्रम को चेयरमैन पूनम दिवाकर,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान,विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट आशीष शुक्ला,प्राचार्य अभिषेक द्विवेदी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार,सचिव मनोज कनौजिया आदि ने भी संबोधन किया।इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं शील्ड भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ए आर टी ओ सोमलता ने महिलाओं को स्लोगनों के साथ मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।वहीं इस दौरान डॉक्टर अनूप सचान ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो व तीन दिसंबर को बूथ लेवल पर मतदाता जागरूकता विशेष अभियान चलाया जाएगा।जहां पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता बीएलओ से संपर्क स्थापित कर अपना वोट बढ़वा सकेंगे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक जिला समन्यवक अरुण कटियार उर्फ आनंद,हेड कांस्टेबल अंजू शुक्ला,प्रशिक्षक वंदना सचान,मनोरमा पाल,दीक्षा सचान,राखी,प्रीति,आशीष शुक्ला,यशराज शुक्ला,मंजू दीक्षित,प्रतिमा सचान सहित बड़ी तादात में महिलाएं मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.