शिव परिवार की नगर में निकली गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा
राम जानकी मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की और हवन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने शिव परिवार की आराधना करते हुए आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया.

हमीरपुर,अमन यात्रा : कस्बा कुरारा के गुलाब गिरी महाराज समाधि स्थल/ राम जानकी मंदिर में पंडित अंबिका प्रसाद के सानिध्य में (पी सी 0एस)अपूर्व शुक्ला व पत्नी मीनाक्षी शुक्ला सहायक अध्यापक ने जन कल्याण हेतु पूजन अर्चन के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की वहीं शिव परिवार को दो दिन जल,अन्न एवं फलादिवास के बाद तीसरे दिन नगर में शोभायात्रा के साथ विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन कर लोगों के सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हुए राम जानकी मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की और हवन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने शिव परिवार की आराधना करते हुए आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया.
जिसमें प्रणव प्रकाश शुक्ला, समाजसेवी अभिनव तिवारी, ब्रजकिशोर गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष , क्रमांक शुक्ला, प्रत्यय शुक्ला, प्रांशु, डॉ अमित दीक्षित, किशन, हर्षवर्धन, शिवांक, जी पी त्रिपाठी, अमित सहित समस्त परिवारीजन, रिश्तेदार आदि भक्तजन उपस्थित रहे और शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष शिव परिवार की भक्ति में बैंड बाजे के साथ थिरकते नजर आए कार्यक्रम आयोजक पी सी एस अपूर्व शुक्ला वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि यह मेरे पापा स्व0 ओम प्रकाश शुक्ला का सपना था जो मैंने उनकी प्रेरणा और प्रभु के आशीर्वाद एवं आप सभी के सहयोग से आज पूरा किया,
और आगे भी मंदिर निर्माण के लिए प्रभु श्री हरि की प्रेरणा आशीर्वाद आप सभी के सहयोग से भव्य स्वरूप देने का कार्य करता रहूंगा और मैं सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना करता हूं भोले बाबा अपने समस्त भक्तों का सदैव कल्याण करें और जन कल्याण हेतु सभी भक्तजनों को आगे आकर ऐसे पुनीत कार्यों को करने के लिए सामर्थवान बनाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.