कानपुरकन्नौज
शिव मंदिर में घुसकर चार बदमाशों ने महंत को बेरहमी से पीटकर किया मरणासन्न, गुल्लक तोड़कर लूटी नकदी
मंगलवार रात मंदिर पर चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट के इरादे से धावा बोल दिया। विरोध पर बदमाशों ने सेवादास को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। मरणासन्न होने पर बदमाशों ने मंदिर की गोलक से 800 की नकदी महंत का मोबाइल समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए।
