G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। यूपी के परिषदीय स्कूलों में आज यानी 31 दिसम्बर से 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। 23 दिसम्बर से शुरू हुईं अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार यानी 28 दिसम्बर को खत्म हो गई हैं। परीक्षा का परिणाम शीतकालीन अवकाश के बाद जारी होगा। शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चलती रहे इसके लिए शिक्षक 15 दिन का होमवर्क भी दें चुके हैं। शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी को परिषदीय स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर भारत में घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी के बाद चलने वाली हवाओं का असर 30 दिसंबर से दिखने लगा है। नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ेगा। नए साल पर तापमान में भारी गिरावट से ठंड और बढ़ने की संभावना है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने शीतकालीन अवकाश को लेकर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त ऐसे विद्यालय जो बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आते हैं उनके प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक शीतकालीन अवकाश में विद्यालय बन्द होने के पहले विद्यालयों के गैस सिलेन्डर, बर्तन, खाद्यान्न, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी०वी० इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण सामान सुरक्षित स्थानों पर संरक्षित कर लें। शीतकालीन अवकाश अवधि के लिये अध्ययनरत् बच्चों को मिशन प्रेरणा/प्रेरणा लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति को ध्यान में रखते हुये गृहकार्य प्रदान करें जिससे अवकाश अवधि में भी बच्चे शिक्षण व्यवस्था से जुड़े रहे।
समस्त प्रधानाध्यापक डीबीटी के कार्यों को शीतकालीन अवकाश से पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण करें तथा उक्त सम्बन्धित पत्रावली अवकाश के दिनों में अपने साथ रखें जिससे किसी भी आवश्यकता की स्थिति में बिना विलम्ब कार्य पूर्ण किया जा सकें। समस्त प्रधानाध्यापक शीतकालीन अवकाश से पूर्व एमडीएम, रसोईया उपस्थिति, शिक्षा मित्र उपस्थिति, अनुदेशक उपस्थिति व ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित सभी सूचनाएं बीआरसी पर उपलब्ध करा दें। समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल अवकाश की अवधि में कदापि बन्द न रखें। अवकाश के समय में भी विभाग द्वारा कोई भी सूचना मांगी जा सकती है जिसे प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराना होगा। शीतकालीन अवकाश में विशेष शिक्षकों द्वारा होम बेस्ड बच्चों के अध्यापन का कार्य चलता रहेगा।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.