शीत के दृष्टिगत इंजीनियर बृजेंद्र सँखवार व उनकी पत्नी अलका गौतम ने बुजुर्ग महिलाओं को वितरित किए कंबल,लिया आशीर्वाद
भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बा स्थित परेहरापुर में बुधवार को इंजीनियर बृजेंद्र सँखवार व उनकी पत्नी अलका गौतम ने शीत के दृष्टिगत बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल व शॉल भेंटकर सम्मानित किया
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बा स्थित परेहरापुर में बुधवार को इंजीनियर बृजेंद्र सँखवार व उनकी पत्नी अलका गौतम ने शीत के दृष्टिगत बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महिलाओं ने नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बताते चलें कि मूल रूप से परेहरापुर गांव के रहने वाले बृजेंद्र सँखवार वर्तमान में पी डब्ल्यू बी विभाग में उरई में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं वहीं उनकी पत्नी अलका गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हैं।बड़े भाई जीतेंद्र संखवार बहुजन समाज पार्टी के कानपुर मंडल प्रभारी हैं।बुधवार को नवविवाहित जोड़े ने गांव परेहरापुर में बुजुर्ग महिलाओं को ठंड से बचाव हेतु ऊनी कम्बल व शॉल भेंटकर उनका सम्मान किया।बदले में महिलाओं ने भी आशीर्वाद देते हुए नवविवाहित जोड़े के उज्जवल भविष्य की कामना की।इंजीनियर बृजेंद्र सँखवार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है।प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा अवश्य ही करना चाहिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।