शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री और बीईओ से की भेंट
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में आयोजित किए जाने वाले 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के लिए कानपुर देहात में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

- 'हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान' अभियान: शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी सक्रिय
कानपुर देहात – अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 1 सितंबर को पूरे देश में आयोजित किए जाने वाले ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के लिए कानपुर देहात में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए, महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्य मंत्री और खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
महासंघ के जिला प्रवक्ता और कार्यक्रम के जिला सह संयोजक देवेंद्र तिवारी ने सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, अजीत सिंह पाल से उनके राजधानी स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मंत्री जी को पंच प्रण शपथ पत्रक भेंट किया। मंत्री जी ने संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान शैलेंद्र तिवारी, राहुल कटियार, जितेंद्र कुमार पांडेय, प्रताप सिंह, मुकेश बाबू, हरिओम दीक्षित, अरुणेंद्र सिंह, अंकुर सक्सेना और अंशुल गुप्ता भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में, मलासा ब्लॉक की कार्यकारिणी ने ब्लॉक अध्यक्ष समरान खान के नेतृत्व में बीआरसी मलासा पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम का पत्रक सौंपा। खंड शिक्षा अधिकारी ने भी अपने स्तर पर सभी विद्यालयों में 1 सितंबर को यह कार्यक्रम मनाने के लिए पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान ब्लॉक संगठन मंत्री पीयूष अग्निहोत्री, महामंत्री अंकुर पुरवार और ब्लॉक प्रवक्ता सत्येंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.