शैलेश दीक्षित ने छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का कराया अन्नप्राशन
धानमंत्री व मुख्यमंत्री की कुपोषण को दूर करने की मुहिम को सफल बनाने का कार्य जारी है। इसी के तहत कानपुर देहात के जिला कार्यकृम अधिकारी राकेश यादव के निर्देशानुसार कानपुर देहात के ब्लॉक अकबरपुर के तिगाई के केन्द्र प्रथम की सन्चालिका शैलेश दीक्षित आगनवाड़ी कार्यकत्री ने छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कुपोषण को दूर करने की मुहिम को सफल बनाने का कार्य जारी है। इसी के तहत कानपुर देहात के जिला कार्यकृम अधिकारी राकेश यादव के निर्देशानुसार कानपुर देहात के ब्लॉक अकबरपुर के तिगाई के केन्द्र प्रथम की सन्चालिका शैलेश दीक्षित आगनवाड़ी कार्यकत्री ने छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
पहले बच्चों के तिलक लगाया फिर खीर खिलाकर बच्ची का अन्नप्राशन कराया छह माह की श्रृष्टि की माता ललिता को बुलाकर बताया कि बच्चों में नाटापन, दुबलापन, एनीमिया व कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को सन्तुलित आहार खिलाऐं। इसी बीच तिगाई बीसी सखी शिखा ने बताया कि बेटी और बेटा मे कोई भेदभाव न करें जैसा आप बेटे को खिलाये वैसा ही बेटी को खिलाये। इसी दौरान ललिता, दीक्षा, कुन्ती,कन्यावती, सोमवती आगनवाड़ी आदि उपस्थित हुए।