हमीरपुरउत्तरप्रदेश
शौचालय निर्माण एवं रेट्रोफिटिंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन : डीपीआरओ
जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके घर में शौचालय नहीं है, तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।

हमीरपुर,अमन यात्रा – जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रकाश ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके घर में शौचालय नहीं है, तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत गांव में घर-घर शौचालय बनवाये गये है। बावजूद ऐसे कई लोग है, जिनके घरों में शौचालय नही है। ऐसे लोगों के लिए शासन ने पहल की है। इसके तहत वांछित लोग स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पोर्टल या वेब लिंक https://sbm.gov.in/sbmphasew/ hom-new.asp&AUU Application Form for IHHL पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। जाँच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
पंचायती राज विभाग के पोर्टल https://panchayatiraj.up.nic. in पर महत्वपूर्ण लिंक ग्राम प्रधान द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन के अन्तर्गत आवेदन का प्रकार रेट्रोफिटिंग विकल्प में जिनका शौचालय विभागीय योजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये है, तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग (1-सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, 2- एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 2 गड्ढे वाले शौचालय में परिर्वतन, 3- जंक्शन चम्बर निर्माण, 4- रूरल पैन, टैप पानी की टंकी व दरवाजा इत्यादि का कार्य किया जाना है), हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गयी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.