कानपुर नगर : अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0, पं0 सुनील भराला द्वारा श्रम कल्याण परिषद के श्रमिक कल्याण भवन, शास्त्री नगर, कानपुर नगर के अनुरक्षित भवन को लोकार्पण किया गया। मा0 अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के द्वारा श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्यो के शादी विवाह व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु इस अनुरक्षित भवन का लोकार्पण किया गया है। इस भवन में श्रमिको के पुत्र/पुत्रियों के विवाह व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही न्यूनतम दर पर सम्पन्न हो सकेगें। इस श्रम कल्याण भवन को आगे और भी विकसित किया जायेगा, इसमें एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा, जो आम जनमानस को बाजार से रियायती दामों में उपलब्ध कराया जायेगा, उससे जो रेवन्यु जनरेट होगा उससे भवन का मेन्टीनेन्स कराया जायेगा तथा उसका संचालन श्रम कल्याण परिषद द्वारा ही किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार व श्रम कल्याण परिषद द्वारा श्रमिकों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है। जिसके क्रम में श्रमिकों को धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा हेतु श्रवण कुमार श्रमिक तीर्थ यात्रा प्रारम्भ भी की गयी है। इस योजना में श्रमिक परिवार के छः लोगो को प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये कुल 12 हजार रुपये का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार के श्रम कल्याण परिषद के मा0 सदस्य अजीत जैन, उप श्रम कल्याण आयुक्त अनुभव वर्मा, राज्य समन्वयक रिजवान अली सहित श्रम कल्याण परिषद के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.