श्री कामतानाथ विप्र संगठन ने सिकंदरा क्षेत्र में किया शंखनाद , लोगों का उमड़ा हुजूम
सिकंदरा क्षेत्र स्थित ग्राम पिंडार्थू में श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में विप्रो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा संस्थापक पंडित उमेश त्रिवेदी का जोरदार स्वागत किया।
- उमेश त्रिवेदी का किया गया स्वागत
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद के सिकंदरा क्षेत्र स्थित ग्राम पिंडार्थू में श्री कामतानाथ विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में विप्रो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा संस्थापक पंडित उमेश त्रिवेदी का जोरदार स्वागत किया। बैठक में आए अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की आवश्यकता पर जोर डाला तथा कानपुर देहात जनपद के बाहर भी संगठन की आवाज पहुंचाने का संकल्प लिया।उल्लेखनीय है कि विप्र संगठन की स्थापना एक वर्ष पूर्व 5 लोगों द्वारा की गई और अपने अत्यल्प समय के अन्तर्गत विशाल वट वृक्ष के रूप में दिखाई पडृने लगा है।
ये भी पढ़े- बहुप्रतीक्षित रामलीला समिति की बैठक 25 व 27 अगस्त को होगी
संगठन की साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से जनपद के हर ब्लॉक क्षेत्र में विप्र एकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है इतना ही नहीं लोगों के बीच में संगठन की ग्राह्यता बढ़ी है। रविवार को संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से पंडित महेश दत्त त्रिपाठी, कवि अशोक त्रिपाठी, लक्ष्मण अभिनेता पंडित दीप नारायण शुक्ला, परशुराम अभिनेता पंडित राजेश पांडे, महेश तिवारी पूर्व प्रधान रायपुर, रोहित शुक्ला प्रदीप पांडे, रामभरोसे शास्त्री आज ग्रामीण जन चोरों से भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।