उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज

श्री पोरवाल सभा ने किया मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

पोरवाल सभा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण छठी के पावन अवसर पर आज दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड में 80% व सीबीएसई बोर्ड में 90% से अधिक अंक पाने वाले समाज के 65 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

Story Highlights
  •  समाज के बुजुर्गों व विशेष प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया
विकास सक्सेना, औरैया। पोरवाल सभा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण छठी के पावन अवसर पर आज दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड में 80% व सीबीएसई बोर्ड में 90% से अधिक अंक पाने वाले समाज के 65 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता श्री पोरवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द  नाथ गुप्ता एडवोकेट ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबरपुर के पूर्व चेयरमैन मदन लाल पोरवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता गुड्डू व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं  आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों को आयोजित व समाज के आठ बुजुर्ग दंपतियों का सम्मान कर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव को धूमधाम से मनाया।
इसको भी पढ़े-
कार्यक्रम को अरविंद पोरवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर व बाबरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल पोरवाल ने अपने उद्बोधन में समाज के बंधुओं को संगठित रहने बल दिया और बताया आज औरैया नगर में आयोजित इस बृहद कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष लोगों व मातृ शक्ति में भागीदारी की है, औरैया का संगठन एक मजबूत संगठन है यह पूरे जनपद को एकता का संदेश है देता हैं। सभा के अध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है, इससे समाज के सभी बंधुओं को आपस में जनसंपर्क का अवसर प्राप्त होता है। सभा के कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता डाबर ने धर्मशाला का वार्षिक आय व्यय प्रस्तुत किया।
धर्मशाला के जीणोद्धार में मदन लाल पोरवाल अखिलेश पोरवाल अनुपम पोरवाल मुन्नालाल पोरवाल आदि लोगों ने धर्मशाला के जीर्णोद्धार मैं आर्थिक सहयोग प्रदान किया। श्री पोरवाल सभा द्वारा भारतीय जनता पार्टी में कपिल गुप्ता को नगर महामंत्री बनाये जाने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी औरैया के पोरवाल बंधुओ को संगठित होने की आवश्यकता है और जब तक हम सभी एकमत नहीं होंगे तब तक राजनैतिक लोग हमारा लाभ लेते रहेंगे, पोरवाल सभा के मंत्री आनंद आर्य ने आये हुए सभी सम्मानित बंधुओं का स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर से पधारे अवध नरायण पोरवाल, मुरादगंज से पधारे मुन्ना लाल पोरवाल, राजीव पोरवाल रानू, कुलदीप पोरवाल, आनंद गुप्ता डाबर, आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट, आनंद आर्य, विवेक पोरवाल,अनुपम पोरवाल, यशोदानंदन पोरवाल, प्रेम कुमार पोरवाल व सभा के सम्मानित सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के पॉच सौ बंधु व महिला शक्ति मौजूद रही, सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर प्रसाद ग्रहण किया।
aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading