अमन यात्रा, औरैया। मानसून आने के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां उत्पन्न होती है।जिसको संचारी रोगों से बचाव को लेकर संचारी नियंत्रण रोग अभियान और दस्तक अभियान का आगाज़ हुआ। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर परिसर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शुभारम्भ किया तथा संचारी रोगों के प्रति जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। जिलों में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति पर निगरानी रखी जाए। हाई रिस्क एरिया में अंतर्विभागीय सहयोग के साथ सघन वाहक और मच्छर नियंत्रण गतिविधियों पर नजर रखी जाए। संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के कारण वेक्टरजनित रोग जैसी प्राणघातक बीमारियों में काफी कमी आई है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राधव मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार, अधीक्षक डॉ विजय उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जय किशन सोनकर,आनंद सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ, डब्लूएचओ आदि के प्रभारी/ प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.