कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव का किया गया कार्य
जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियों को विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराया गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत जनपद में विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ सफाई, एंटी लार्वा छिङकाव तथा अन्य संबंधित गतिविधियों को विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराया गया। इसके अन्तर्गत आज रूरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 09 बजरंग नगर, कैंचौसी नगर पंचात के सम्राट अशोक नगर, नगर पंचायत राजपुर के वार्ड नम्बर 10 अटल नगर, नगर पंचायत मूसानगर के अम्बेडकर नगर आदि में कीटनाशक दवा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, कचरा निस्तारण, असुरक्षित जल श्रोत का चिन्हीकरण, हैण्ड पम्प की मरम्मत/स्वच्छ पेयजल की उपलब्ध का कार्य किया गया। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत गंगरौली के प्राथमिक विद्यालय मे साफ-सफाई एवं नाली साफ सफाई का कार्य किया गया, ग्राम पंचायत जरैला में रमेश के घर के पीछे झाड़ियों की कटाई छटाई एवं साफ-सफाई कार्य किया गया।
ग्राम पंचायत मुबारकपुर लाटा में प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई कार्य किया गया, ग्राम पंचायत शाहजहापुर निनाया में मंगलू के दरवाजे से पप्पू के दरवाजे तक साफ सफाई एवं नाली सफाई का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत दुआरी में महेश के दरवाजे से राजेन्द्र के दरवाजे तक की साफ सफाई एवं कूडा उठाया गया। कृषि विभाग द्वारा राजपुर विकास खण्ड के ग्राम बदनपुर, पीतमपुर, सन्दलपुर के ग्राम पंचायत तुतुयापुर, डेरापुर के ग्राम बिसोहा, डिलोलिया, झींझक के ग्राम रसवल रावत आदि में लोगों को चूहा एवं छछून्दर से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नालियों की साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव का कार्य अभियान चला कर किया गया।