संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए सभी संबंधित आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी का करें निर्वहन : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि साफ-सफाई एवं चिन्हांकन आदि का कार्य समय से पूर्ण हो सके।

औरैया,विकास सक्सेना : जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि साफ-सफाई एवं चिन्हांकन आदि का कार्य समय से पूर्ण हो सके।
उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में सीडीपीओ, एडीओ पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, आंगनवाड़ी और आशा को भी बुलाया जाए ताकि उन्हें उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया जा सके। समीक्षा के दौरान सीडीपीओ ग्रामीण औरैया अनुपमा श्रीवास्तव का कार्य संतोषजनक न होने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में आगामी सप्ताह तक ब्रश कटर (मशीन) क्रय कराना सुनिश्चित करें और इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वस्थ रखना हम सभी की ड्यूटी है और यह पुण्य का कार्य भी है, इसलिए हर संभव प्रयास करके सभी को सुरक्षित रखें और सेवा भाव से कार्य करें।
जिला पंचायतराज अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक गांव में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा छिड़काव, और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.