संचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ सफाई, दवा छिड़काव, झाड़ियों की कटान अभियान चलाकर कराया जाये : सीडीओ सौम्या

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय बैठक आयोजित हुई, बैठक में अंर्तविभागीय माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई, स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी विभागों की माइक्रो प्लान प्राप्त हो चुकी परन्तु अभी बेसिक शिक्षा विभाग का माइक्रोप्लान नहीं मिला है,

अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय बैठक आयोजित हुई, बैठक में अंर्तविभागीय माइक्रो प्लान पर चर्चा की गई, स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि सभी विभागों की माइक्रो प्लान प्राप्त हो चुकी परन्तु अभी बेसिक शिक्षा विभाग का माइक्रोप्लान नहीं मिला है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र माईक्रोप्लान शिक्षा विभाग से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि माइक्रोप्लान के तहत संपूर्ण कार्रवाई की जाए, बैठक में बताया गया कि अभी माइक्रो प्लान के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान एक अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है, इसमें सभी विभाग अपने-अपने माइक्रोप्लान के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, वहीं उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव, साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल निकास आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करें, सभी सीएचसी, पीएचसी के आस पास गन्दगी न रहे साफ सफाई अभियान चलाकर करा जाये तथा झाडियों की भी कटान की जाये। वहीं अकबरपुर सीएचसी प्रभारी ने बताया कि अकबरपुर सीएचसी के सामने रास्ते में जल भराव व गन्दगी है इस पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया है कि इसको अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य कराया जाये, वहीं उन्होंने कहा कि जहां मलेरिया आदि के केस आये है वहां अभियान चलाकर साफ सफाई करायी जाये। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुअर पालकों को निर्देशित करे की सुअर अपने बाडे में ही रहे, वहां पर साफ सफाई, दवा का छिड़काव अवश्य कराये। वहीं उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से दस्तक अभियान प्रारंभ हो चुका है, इसमें आशा व आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर डिडकसन रिसोर्स का कार्य करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस अभियान में जिन विभागों को जो दायित्व दिये गये है उनका अच्छे से पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 एपी वर्मा, डीएमओ डा0 मारूती दीक्षित, सीवीओ डा0 देवकी नन्दन लावनिया, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खाद बिक्री में बड़ी कार्रवाई: 2 लाइसेंस निलंबित, 2 को नोटिस जारी

कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…

11 hours ago

हर घर तिरंगा अभियान: पुखरायां में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…

12 hours ago

प्रधानाध्यापक के बराबर मिलेगा प्रभारी प्रधानाध्यापक को वेतन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…

12 hours ago

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…

14 hours ago

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

16 hours ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

2 days ago

This website uses cookies.