ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।सोमवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां से कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यासी संतोषी दोहरे ने कस्बे व गांव के गली,मोहल्लों में तूफानी जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया तथा मतदाताओं से आगामी 11 मई को चुनाव के दिन अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव के लिए पुखरायां कस्बे में इन दिनों चुनाव प्रचार चरम पर है।अब जबकि निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अंतिम एक दो दिन ही शेष बचे हैं।ऐसे में प्रत्यासी भी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।इसी क्रम में सोमवार को पुखरायां कस्बे में नगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी संतोषी दोहरे ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नगर के सुनरापुर,हरदुआ, मीरपुर,फकीराबाद,विवेकानंद गली इत्यादि स्थानों पर गली, मोहल्लों में तूफानी जनसंपर्क स्थापित किया तथा मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर उनसे आगामी चुनाव के दिन 11 मई को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर नगर की जनता उन्हे अध्यक्ष पद के लिए चुनती है तो वह नगर के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं रखेंगी।तथा नगर में अधूरे पड़े कार्य अवश्य ही पूरे किए जायेंगे।मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।इस मौके पर प्रत्यासी संरक्षक सहंशाह खान,अमित तिवारी, साजन सविता, नहीम खान,बहादुर,सूबेदार संखवार,मुन्ना भाई,शैलेंद्र चतुर्वेदी,सराफत,इंतजार, गुलफाम,मस्ताना,मन्नू पेंटर,छोटा मुन्ना,शिववीर, करन, करन सिंह,रामदास आदि लोग भी मौजूद रहे
।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.