संत गाडगे महाराज की मनाई 147 वीं जयंती
अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा कानपुर देहात के तत्वाधान में शांति उपवन गेस्ट हाउस अकबरपुर संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की 147वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू भारती के द्वारा की गई जिसमें जिलाध्यक्ष बबलू भारती ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह स्वच्छता अभियान संत गाडगे महाराज की प्रेरणा से चलाया जा रहा है.

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : गुरुवार को अखिल भारतीय संत गाडगे धोबी महासभा कानपुर देहात के तत्वाधान में शांति उपवन गेस्ट हाउस अकबरपुर संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी की 147वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू भारती के द्वारा की गई जिसमें जिलाध्यक्ष बबलू भारती ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह स्वच्छता अभियान संत गाडगे महाराज की प्रेरणा से चलाया जा रहा है जोकि गाडगे महाराज जी स्वच्छता के जनक हैं गाडगे जी का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के गांव शेडगाव अछूत समझी जाने वाली धोबी जाति के एक गरीब परिवार में जन्म हुआ था इनकी माता का नाम सखूबाई और पिता का नाम घिंगराजी था बाबा गाडगे का पूरा नाम देवीदास देबू घिंगराजी था हमेशा मिट्टी के मटके जैसा एक पात्र रखते थे इसी में खाना खाते और पानी पीते थे महाराष्ट्र में मिट्टी से बने मटके को गड़गा कहा जाता है इसी कारण लोग उन्हें गाडगे बाबा कहने लगे।
ये भी पढ़े- आईआईए चेयरमैन ने नई उद्योग नीति के माध्यम से किए गए बजट के प्रावधानों का किया स्वागत
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बबलू भारती, संरक्षक रमेश चंद दिवाकर ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश खन्ना दिवाकर, जिला महामंत्री जयचंद दिवाकर ,जिला सचिव सुरेंद्र दिवाकर ,रमेश राजू दिवाकर, डोरीलाल दिनकर, जिला मंत्री लल्ला दिवाकर ,हरिशंकर दिवाकर पूर्व प्रधान ,विधानसभा प्रभारी अहवरन दिवाकर, रमेश चन्द्र दिवाकर शिक्षक, आसाराम फौजी जिला उपाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी रसूलाबाद बृजेश चंद्र माथुर ,अशोक दिवाकर, राकेश दिवाकर शिक्षक, राजेश दिवाकर पूर्व प्रधान , राम लखन वी के माथुर ,रामनाथ दिवाकर प्रधान, सुंदरलाल ,पप्पू दिवाकर, रविंद्र दिवाकर ,महेश दिवाकर, अजय एडवोकेट ,रामचंद्र कनौजिया, अमित कुमार सहित अन्य लोगों ने जन्मदिन पर उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.