संदलपुर: संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के तेरा रणधीरपुर गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान महेंद्र मिश्रा और ब्लॉक मिशन मैनेजर ऋषि मिश्र ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष कंचौसी राजेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रूरा रामजी गुप्ता, नगर पंचायत सिकंदरा प्रतिनिधि योगेंद्र पाल और ब्लॉक प्रमुख झींझक प्रतिनिधि विपिन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महेंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। नगर पंचायत अध्यक्ष कंचौसी राजेंद्र सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों को सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह ने गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने मुनि मिश्रा की दुकान से ओमकार के दरवाजे तक सीसी रोड, कप्तान सिंह के दरवाजे से सधवापुर बंबा तक खड़ंजा, रणधीरपुर से बीसलपुर तक डामर रोड और दीवान सिंह के घर से रणधीरपुर गेट तक पक्का नाला निर्माण की घोषणा की।
ब्लॉक मिशन मैनेजर ऋषि मिश्र ने कहा कि होली बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाने का संदेश देती है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर गांव के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रामनरेश कटियार, रामलखन पूर्व ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान अवधेश कुमार, प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र कुशवाहा, जशवंत कुमार, मुलायम सिंह, रवि कुमार, दीपू कुमार, मनीष कुमार, हरगोविंद, रिक्कु, संजय सिंह और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जालौन: जालौन के अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संजय कुमार ने पॉलीटेक्निक चलो अभियान के दूसरे चरण…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: जनपद में बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल निर्देशन में तहसील भोगनीपुर में कर्मचारियों, अधिकारियों और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस प्रशासन को…
उरई: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्व नाम राजकीय आश्रम…
This website uses cookies.