
जन सूचना न मिलने पर पीड़ित ने सेक्रेटरी व बीडीओ के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया शिकायत
हजार पन्नों की सूचना के एवज में मांगे गए अधिक रुपए
चकिया, चंदौली। स्थानीय तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत कौड़िहार गांव निवासी सतानंद ने शहाबगंज विकास खंड कौडिहार गांव के सेक्रेटरी व खंड विकास अधिकारी के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि शहाबगंज विकासखंड के कौड़िहार ग्राम निवासी सतानंद पुत्र पुनवासी ने खंड विकास अधिकारी से कौड़िहार ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सूचना के अधिकार अधिनियम द्वारा कई बिंदुओं पर सूचना मांगी थी।पीड़ित का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी व सेक्रेटरी द्वारा लगभग 1000 से अधिक पन्नों की मनगढ़ंत भ्रामक सूचनाओं की एवज में शुल्क से अधिक पैसा लिया गया। तथा काफी हीला हवाली के बाद तथ्यहीन मनगढ़ंत व भ्रामक सूचना उपलब्ध कराई गई। इसके बाद सतानंद ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तथा न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि कौड़िहार ग्राम सभा में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर शहाबगंज के खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह व सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद भारती से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी। लगभग 1000 से अधिक पन्नों की सूचना के एवज में निर्धारित फीस से अधिक लिए गए तथा बिना हस्ताक्षर व मोहर के भ्रामक व गलत सूचना उपलब्ध कराई गई। इसके बाद पीड़ित ने जिला न्यायालय चंदौली में शहाबगंज के खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व कौड़िहार ग्राम के सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद भारती के विरुद्ध शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.