पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपूर्वा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।मृतक की पहचान रसूलाबाद थाना क्षेत्र के तरौली गांव निवासी स्वर्गीय राधाकृष्ण के पुत्र संदीप कुमार उर्फ मुलायम उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है।संदीप लक्ष्मणपूर्वा अपने बहनोई मुलायम सिंह के घर आया हुआ था।शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह घर की छत पर सोने चला गया।सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक छत से गिरकर आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम को सूचना भेजी गई।सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
This website uses cookies.