राहुल कुमार/झींझक। संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी दोपहर बाद झोपड़ी मे आग ने दो भाइयो के करीब दर्जन भर मवेशी झुलसे,एक ट्रैक्टर जल गया जिसमें एक भैंस दो बकरियों की आग से जलकर मौत हो गयी आग से पूरे गांव मे हड़कंप मच गया। आनन-फानन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1घण्टे बाद आग पर काबू पाया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड जिससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।अगर आग न बुझती तो और भी घर चपेट मे आ जाते जिससे जनहानि भी हो सकती थी। पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
ये भी पढ़े- स्कूली बच्चों से नारेबाजी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपी पर मामला दर्ज
थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा (किशौरा) गांव निवासी अमर सिह व अकलसिह पुत्रगण पुरूषोत्तम की झोपड़ी मे सन्दिग्ध परिस्थितियों मे मंगलवार दोपहर आग लग गयी पास मे खड़े ट्रैक्टर के पहियों मे आग लगजाने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मवेशियों को चपेट मे ले लिया जिससे अमरसिंह की एक भैंस चार पड़िया आग से गम्भीर झुलसे अकल सिह की एक भैस एक बकरा एक बकरी की जलकर मौत हो गयी।
साथ ही घर मे रखा भूसा सहित ट्रैक्टर जल गया ग्रामीणों ने आनन फानन एक इन्जन को उठवाकर समर चलवा सूचना पुलिस व फायरबिग्रेड को दी घटनास्थल पर पहुचे चौकी इंचार्ज झीझक अतुल गौतम ने भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की।खबर लिखे जाने तक क्षेत्रीय लेखपाल नही व पशु चिकित्सक नही पहुचे।जबकि पशु चिकित्सक डा.अजीत कटियार ने बताया कि जानकारी मिल गयी पहुच रहा हूं। एसडीएम डेरापुर ने बताया कि लेखपाल को फोन कर दिया है आग से हुई क्षति के आंकलन की रिपोर्ट तहसील आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
This website uses cookies.