औरैया। शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक संविदा कर्मी गुरुवार की रात शहर के औरैया-इटावा मार्ग स्थित संजय गेट के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बेसुध पड़े स्वास्थ्य कर्मी को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया और भर्ती कराया गया। अस्पताल से चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। .स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय केंपस में निवास करने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हरीश 35 वर्ष पुत्र श्री गोपाल जोकि जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही कार्यरत है। गुरुवार की रात लगभग 10:00 बजे लोगों ने उसे औरैया- इटावा मार्ग स्थित संजय गेट के समीप बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दी। इसके साथ ही सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से बेहोश पड़े स्वास्थ्य कर्मी को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। अस्पताल से चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देते हुए कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कानपुर में उपरोक्त स्वास्थ्य कर्मचारी की हालत गंभीर बनी हुई है।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.