औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नवांगतुक एसपी चारू निगम ने सभाला औरैया का चार्ज
आईपीएस चारू निगम जो भी 2013 बैच की आईपीएस है उनकी पहली पोस्टिंग झांसी जनपद में कोई जहां पर हुआ है खनन माफियाओं से दुआ शराब के कारोबारियों से मोर्चा लेती रही। इसके बाद हुआ है गोरखपुर में अपनी सेवाए देती रही।

- आईपीएस अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण अंबेडकरनगर हुआ
औरैया, विकास सक्सेना । जनपद के पुलिस कप्तान रहे अभिषेक वर्मा का स्थानांतरण जनपद अंबेडकरनगर हो गया है उनके स्थान पर आईपीएस चारू निगम जो भी 2013 बैच की आईपीएस है उनकी पहली पोस्टिंग झांसी जनपद में कोई जहां पर हुआ है खनन माफियाओं से दुआ शराब के कारोबारियों से मोर्चा लेती रही। इसके बाद हुआ है गोरखपुर में अपनी सेवाए देती रही।
ये भी पढ़े- आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह
गोरखपुर में भाजपा विधायक से पंगा भी लिया। वर्तमान में वह लखनऊ से औरैया आई है। आईपीएस चारू निगम लेडी सिंघम के नाम से भी जानी जाती है वाइट वह एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा की जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.