संबंधित अधिकारी जनपद में आक्सीजन प्लान्ट लगाये जाने पर दे विशेष बलः जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम -9 की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस समीक्षा में जिलाधिकारी ने जनपद में OXIGEN प्लान्ट लगाये जाने पर विशेष बल दिया.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम -9 की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस समीक्षा में जिलाधिकारी ने जनपद में OXIGEN प्लान्ट लगाये जाने पर विशेष बल दिया, इसके लिए उन्होंने सीएमओ और परियोजना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस पर विशेष रूप से लगकर इस काम को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करवायें जिससे जनपद के निवासी इसका लाभ उठा सके, आज की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है.
आज केवल दो नये केस पाये गये, इस तरह जनपद में कुल 47 एक्टिव केस बचे है, इसमें से 31 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे है, एल-2 अस्पताल में तीन मरीज भर्ती है। इसके अलावा कुल 48 आरआरटी टीम कार्यरत है और आज 30 ग्राम पंचायतों को लेकर 50 स्थानों पर वैक्सीनेशन का काम हो रहा है, इस समय कुल 42 कन्टेन्टमेन्ट जोन है जहां पर लगातार सेनेटाइजेशन व कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जा रहा है, नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य अनवरत चल रहा है, आईसीसीसी से लगातार मरीजों से टेलीफोन द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है, जिसमें से बताया गया कि 385 कुल आउटगोइंग काॅले की गयी और 9 इनकमिंग कालें आयी.
जिलाधिकारी ने इस बात पर खुशी जताई कि वेन्टीलेटर जो पहले केवल चार सक्रिय थे अब उनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। पेयजल के सम्बन्ध में आठ शिकायतें आयी जिनमें से सात का निस्तारण किया जा चुका है, अपंजीकृत मजदूरों का डाटा लगातार फीड किया जा रहा है, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि 51 नागरिकों की फीडिंग हो चुकी है, 1517 श्रमिकों की फीडिंग हो चुकी है और इस तरह कुल 7882 श्रमिकों की फीडिंग हो चुकी है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।