संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई
दो अक्टूबर को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा मीनू पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने बच्चों को गांधी जी के जीवन से परिचित कराया।
राहुल कुमार/मंगलपुर : दो अक्टूबर को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा मीनू पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा ने बच्चों को गांधी जी के जीवन से परिचित कराया। और उनके द्वारा दी गई शिक्षा को जीवन में उपयोग में लाने की बात कही। सहायक अध्यापक आशीष शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से छात्रों को परिचित कराया।
ये भी पढ़े- यादगार लम्हा : वरिष्ठ लिपिक जीतेंद्र संखवार को दी गई भव्यतम विदाई
इस अवसर पर उपस्थित महिला शिक्षिकाओं श्रीमती बबली, श्रीमती अपर्णा व सपना शुक्ला ने बच्चों को स्वच्छ्ता के विषय मे जागरूक किया और सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर शिक्षक धर्मपाल ने देशभक्ति गीत सुनाया। राहुल गुप्ता,परेश सिंह समेत समस्त स्टाफ ने मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय के क्रम में विद्यालय की सफाई हेतु श्रमदान किया। प्रबंध समिति के सदस्यों और गाँव के वरिष्ठ नागरिकों ने शिक्षक स्टाफ और प्रधानाध्यापक जी द्वारा किये जा रहे विकास और शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंशा की।