कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियो व थाना प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों का बिंदुवार जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रभारी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान बूथों का निरीक्षण करे जिससे कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो सके ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई असामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह फैलाता है किसी को डराता धमकाता है तो उसकी सूचना अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन को अवश्य दें, भयमुक्त होकर मतदान करें, सतर्कता और सावधानी बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्यता के साथ करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी प्रकार के जुलूस, सभा इत्यादि तभी करे जब उप जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ले। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि अति संवेदनशील बूथ का निरीक्षण करते समय स्कूलों में फर्श, शौचालय, विद्युतीकरण, पेयजल, साफ सफाई, इत्यादि का निरीक्षण ध्यानपूर्वक किया जाये, बूथ के आसपास 100 मीटर की दायरे में ईट पत्थर नहीं होने चाहिए। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाए, बैनर पोस्टर इत्यादि शासकीय भवनों पर न लगाए जाएं, किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों का थानेवार ब्योरा लिया और उनकी स्थिति से अवगत हुए, साथ ही उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्रों की निगरानी भली प्रकार करे जिससे वहां किसी प्रकार की अराजकता पैदा न होने पाये।
वही बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी जो किसी तरह की अफवाह फैलाते हैं सोशल मीडिया पर किसी तरह की टिप्पणी करते हैं उन्हें हर हाल में दण्डित किया जायेगा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसियां, सभी क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.