संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए व चिन्हांकन सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों/स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, लेखन सामग्री, कार्मिकों की उपलब्धता, वाहन व्यवस्था, बैलेट पेपर की उपलब्धता, रुट चार्ट, एवं बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्तर पर चिन्हांकित किये जाने से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए।
- समस्त विभागों के कार्मिकों का डेटाबेस अभी से तैयार किया जाए
- संबंधित को सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाएं सभी अधिकारी
अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों/स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, लेखन सामग्री, कार्मिकों की उपलब्धता, वाहन व्यवस्था, बैलेट पेपर की उपलब्धता, रुट चार्ट, एवं बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्तर पर चिन्हांकित किये जाने से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए।
उन्होंने मतदान केंद्रों/स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी की जिस हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए कि केंद्रों के निर्धारण हेतु अभी से चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लेखन संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें सभी बूथ के अनुसार बस्ते पार्टी, सेक्टर व जोनल वार तैयार किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कार्मिकों की पर्याप्त व्यवस्था हेतु अभी से कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रूट चार्ट अभी से तैयार किया जाए तथा सभी क्षेत्रों का मिल्याणकन कर वाहन की उपलब्धता का भी मूल्यांकन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। इसी क्रम में उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बैलेट पेपर व पोस्टल बैलट की उपलब्धता, रुट चार्ट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हांकन अभी से सुनिश्चित किये जाने हेतु तथा जिला बदर व संदिग्ध व्यक्तियों को अभी से सचेत किये जाने हतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) जे पी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।