G-4NBN9P2G16
विकास सक्सेना , औरैया। जैसा कि आप जानते है संवेदना ग्रुप सेवा न्यास द्वारा पिछले कई वर्षों से अनवरत भीषण सर्दी से बचाव हेतु निःशुल्क कंबलों का वितरण किया जाता है। यह व्यवस्था शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को भी ध्यान में रख कर संचालित की जाती है। ग्रामीण अंचलों तक सामान्यतः बहुत सी जरूरत की चीज़ें उपलब्ध नहीं हो पाती हैं । संवेदना परिवार के सदस्यों द्वारा इस विषय को ध्यान में रखते हुए यह सेवा प्रारम्भ की गयी जिसके तहत संवेदना के सिपाही गाँव – गाँव जाकर पात्रों का चयन कर उन्हें कंबलों का वितरण करते हैं…. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निःशुल्क वस्त्र वितरण जैसी सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं। गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी संवेदना ग्रुप शीत ऋतु को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ करने जा रहा है.
जिसके अंतर्गत इस वर्ष सर्व प्रथम जिले के प्रसिद्ध गाँव क्योंटरा को चयनित किया गया है। उक्त ग्राम में कल दिनाँक 25/12/2022 दिन रविवार को कंबलों का वितरण किया गया। संवेदना परिवार के सदस्य प्रातः ही शहर से ग्राम क्योंटरा के लिए निकल पड़े । वितरण स्थल पर पहुँच कर नजारा कुछ और ही था….. ठिठुरन भरी सर्दी में पात्रों का जमावड़ा लग चुका था। ग्राम के ही युवा साथियों ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी। मंदिर स्थल पर भगवान भोलेनाथ का आशीष लेकर वितरण प्रारम्भ किया गया। वितरण कार्यक्रम लगभग 2 घंटे चला जिसमें लगभग 120 पात्रों को कंबल का वितरण किया गया। कम्बल पाकर पात्रों के चेहरे खिल उठे ।
कंबल वितरण में प्रमुख रूप से संरक्षक संजीव पोरवाल, संस्थापक सक्षम सेंगर अनुपम पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, हरमिन्दर सिंह सबरवाल, गुड्डू चौहान,अर्पित दुबे, मनोज पोरवाल जी जिलाध्यक्ष – गंगा समग्र एवम समस्त टीम,अमित यादव,सूरज अवस्थी, पिंकू ठाकुर, विवेक सेंगर, किशन गहोई, मोनू पोरवाल,मोहित दुबे,शिवम् सक्सेना, मोनू पाल,मनुराज,अभिमन्यु,उत्तम मिश्रा,सुयश मिश्रा,अभिषेक लक्षकार,उमंग,शिवम् दुबे,छोटू यादव,आर्यन,अर्पित,राज,ओमजी, निशांत, देव, रजत पाल,हर्ष पाल, ऋषभ, हर्ष शुक्ला, उत्कर्ष राजावत सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की… Read More
पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर गांव के पास झांसी कानपुर हाइवे पर बुधवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर… Read More
कानपुर देहात के राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमित निरंजन को एसडीएम और तहसीलदार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बाद लाखों पुराने शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More
This website uses cookies.