कानपुर देहात

संस्कारी बहू

एक सेठ के सात बेटे थे। सभी का विवाह हो चुका था। छोटी बहू संस्कारी माता-पिता की बेटी थी।बचपन से ही अभिभावकों से अच्छे संस्कार मिलने के कारण उसके रोम-रोम में संस्कार बस गया था।ससुराल में घर का सारा काम नौकर-चाकर करते थे , जेठानियां केवल खाना बनाती थीं। उसमें भी खटपट होती रहती थी।

एक सेठ के सात बेटे थे। सभी का विवाह हो चुका था। छोटी बहू संस्कारी माता-पिता की बेटी थी।बचपन से ही अभिभावकों से अच्छे संस्कार मिलने के कारण उसके रोम-रोम में संस्कार बस गया था।ससुराल में घर का सारा काम नौकर-चाकर करते थे , जेठानियां केवल खाना बनाती थीं। उसमें भी खटपट होती रहती थी।

छोटी बहू को संस्कार मिले थे कि अपना काम स्वयं करना चाहिए और प्रेम से मिलजुल कर रहना चाहिए। अपना काम स्वयं करने से स्वास्थ्य भी बढ़िया रहता है।

उसने युक्ति खोज निकाली और सुबह जल्दी स्नान करके शुद्ध वस्त्र पहनकर पहले ही रसोई में जा बैठी। जेठानियों ने टोका , लेकिन उसने प्रेम से रसोई बनाई और सबको प्रेम से भोजन कराया। सभी ने बड़े प्रेम से भोजन किया और प्रसन्न हुये।

इसके बाद सास छोटी बहू के पास जाकर बोली , “बहू तू सबसे छोटी है , तू रसोई क्यों बनाती है ? तेरी छह जेठानियां हैं , वे खाना बनायेंगी ?”
बहू बोली , “मांजी कोई भूखा अतिथि घर आता है , तो उसको आप भोजन क्यों कराती हैं ?”

“बहू शास्त्रों में लिखा है कि अतिथि भगवान का रूप होता है। भोजन पाकर वह तृप्त होता है , तो भोजन कराने वाले को बड़ा पुण्य मिलता है।”
बहू बोली “मांजी अतिथि को भोजन कराने से पुण्य होता है , तो क्या घर वालों को भोजन कराने से पाप होता है ? अतिथि भगवान का रूप है , तो घर के सभी लोग भी तो भगवान का रूप हैं , क्योंकि भगवान का निवास तो सभी में है।

अन्न आपका , बर्तन आपके , सब चीज़ें आपकी हैं , मैंने ज़रा-सी मेहनत करके सब में भगवदभाव रखकर रसोई बनाकर खिलाने की थोड़ी-सी सेवा कर ली , तो मुझे पुण्य मिलेगा कि नहीं ? सब प्रेम से भोजन करके तृप्त और प्रसन्न होंगे , तो कितनी ख़ुशी होगी। इसलिये मांजी आप रसोई मुझे बनाने दें। थोड़ी मेहनत करूंगी तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।”

सास ने सोचा कि बहू बात तो ठीक ही कहती है। हम इसे सबसे छोटी समझते हैं , पर इसकी बुद्धि सबसे बड़ी है।

अगले दिन सास सुबह जल्दी स्नान करके रसोई बनाने बैठ गई। बहुओं ने देखा तो बोलीं, ‘मांजी आप क्यों कष्ट करती हैं ?”

सास बोली “तुम्हारी उम्र से मेरी उम्र ज़्यादा है। मैं जल्दी मर जाऊंगी। मैं अभी पुण्य नहीं करूंगी , तो फिर कब करूंगीं ?”

बहुयें बोलीं, “मांजी, इसमें पुण्य की क्या बात है ? यह तो घर का काम है।”

सास बोली “घर का काम करने से पाप होता है क्या ? जब भूखे व्यक्तियों को , साधुओं को भोजन कराने से पुण्य मिलता है , तो क्या घर वालों को भोजन कराने से पाप मिलेगा ? सभी में ईश्वर का वास है।”

सास की बातें सुनकर सभी बहुओं को लगा कि इस बारे में तो उन्होंने कभी सोचा ही नहीं ? पुण्य कमाने की यह युक्ति बहुत बढ़िया है। अब जो बहू पहले जाग जाती, वही रसोई बनाने लगती।

पहले जो भाव था कि तू रसोई बना।सबकी बारी बंधी थी। अब मैं बनाऊं , मैं बनाऊं , यह भाव पैदा हुआ। तो आठ बारी बंध गई। दो और बढ़ गये सास और छोटी बहू।

काम करने में ʹतू कर , तू कर…ʹ इससे काम बढ़ जाता है और आदमी कम हो जाते हैं , पर ʹमैं करूं, मैं करूं…ʹ इससे काम हल्का हो जाता है और आदमी बढ़ जाते हैं।

छोटी बहू उत्साही थी। सोचा कि ʹअब तो रोटी बनाने में चौथे दिन बारी आती है , फिर क्या किया जाये ?ʹ घर में गेहूं पीसने की चक्की थी। उसने उससे गेहूं पीसना शुरु कर दिया। मशीन की चक्की का आटा गर्म-गर्म बोरी में भर देने से जल जाता है। उसकी रोटी स्वादिष्ट नहीं होती। जबकि हाथ से पीसा गया आटा ठंडा और अधिक पौष्टिक होता है तथा उसकी रोटी भी स्वादिष्ट होती है। छोटी बहू ने गेहूं पीसकर उसकी रोटी बनाई , तो सब कहने लगे कि आज तो रोटी का ज़ायका बड़ा विलक्षण है।

सास बोली , “बहू, तू क्यों गेहूं पीसती है ? अपने पास पैसों की कमी है क्या ?” बहू बोली “मांजी हाथ से गेहूं पीसने से व्यायाम भी हो जाता है जिससे इंसान बीमारियों से भी बचा रहता है। दूसरे रसोई बनाने से भी ज़्यादा पुण्य गेहूं पीसने से होता है।”

सास और जेठानियों ने जब सुना तो उन्हें लगा कि बहू ठीक ही कहती है। उन्होंने अपने-अपने पतियों से कहा , “घर में चक्की ले आओ , हम सब गेहूं पीसेंगी। ”

रोज़ाना सभी जेठानियां चक्की में दो से ढाई सेर गेहूं पीसने लगीं। इसके बाद छोटी बहू ने देखा कि घर में जूठे बर्तन मांजने के लिये नौकरानी आती है। अपने जूठे बर्तन ख़ुद साफ़ करने चाहिये , क्योंकि सब में ईश्वर का वास है , तो कोई दूसरा हमारा जूठा क्यों साफ़ करे ?

अगले दिन उसने सब बर्तन मांज दिये। सास बोली , “बहू, ज़रा सोचो , बर्तन मांजने से तुम्हारे गहने घिस जायेंगें , कपड़े ख़राब हो जायेंगें।” बहू बोली “मांजी काम जितना छोटा , उतना ही उसका माहात्म्य ज़्यादा। यही कारण था कि पांडवों के यज्ञ में भगवान श्रीकृष्ण ने जूठी पत्तलें उठाने का काम किया था।”

अगले दिन सास बर्तन मांजने बैठ गई। उन्हें देखकर सभी बहुओं ने बर्तन मांजने शुरु कर दिये।

घर में झाड़ू लगाने के लिये नौकर आता था। एक दिन छोटी बहू ने सुबह जल्दी उठकर झाड़ू लगा दी। सास ने पूछा , “बहू झाड़ू तुमने लगाई है ?” बहू बोली “मांजी आप मत पूछिये। मैं आपसे कुछ कहती हूं , तो मेरे हाथ से काम चला जाता है।”

सास बोली “झाड़ू लगाने का काम तो नौकर का है , तुम क्यों लगाती हो ?”
“मांजी ʹरामायणʹ में लिखा है कि वन में बड़े-बड़े ऋषि-मुनि रहते थे।भगवान उनकी कुटिया में न जाकर पहले शबरी की कुटिया में गये थे , क्योंकि शबरी रोज़ चुपके से झाड़ू लगाती थी , पम्पा सरोवर का रास्ता साफ़ करती थी कि कहीं आते-जाते ऋषि-मुनियों के पैरों में कंकड़ न चुभ जायें।”

सास ने देखा कि छोटी बहू तो सबको लूट लेगी , क्योंकि यह सबका पुण्य अकेले ही ले लेती है। अब सास और सभी बहुओं ने मिलकर झाड़ू लगानी शुरू कर दी।

जिस घर में आपस में प्रेम होता है , वहां लक्ष्मी का वास होता है और जहां कलह होती है , वहां निर्धनता आती है।

सेठ का तो धन दिनों दिन बढ़ने लगा। उसने घर की सब स्त्रियों के लिये गहने और कपड़े बनवा दिये। छोटी बहू ससुर से मिले गहने लेकर बड़ी जेठानी के पास जाकर बोली कि “आपके बच्चे हैं , आप जब उनका विवाह करोगी तो गहने बनवाने पड़ेंगे। मुझे तो अभी कोई बच्चा है नहीं। इसलिये इन गहनों को आप रख लीजिये। ”

गहने जेठानी को देकर छोटी बहू ने कुछ पैसे और कपड़े नौकरों में बांट दिये। सास ने देखा तो बोली , “बहू यह तुम क्या करती हो ? तेरे ससुर ने सबको गहने बनवा कर दिये हैं और तुमने उन्हें जेठानी को दे दिये। पैसे और कपड़े नौकरों में बांट दिये। ”

बहू बोली “मांजी मैं अकेले इतना संग्रह करके क्या करूंगी ? अपनी चीज़ किसी ज़रूरतमंद के काम आ जाये तो आत्मिक संतोष मिलता है , और दान करने का तो पुण्य अमिट होता है। ”

बहू की बात सास के दिल को छू गई। वह सेठ के पास जाकर बोली “मैं नौकरों में धोती-साड़ी बांटूगी और आस पास जो ग़रीब परिवार रहते हैं , उनके बच्चों की फीस मैं स्वयं भरूंगी। उन्होंने सेठ जी से कहा कि अपने पास कितना धन है , अगर यह किसी के काम आ जाये तो कितना अच्छा रहेगा। न जाने कब मौत आ जाये। उसके बाद यह सब यहीं पड़ा रह जायेगा। जितना अपने हाथ से पुण्य कर्म हो जाये , अच्छा ही है। ”

सेठ बहुत प्रसन्न हुआ। कहां पहले वह नौकरों को कुछ देते थे तो सेठानी लड़ पड़ती थी। अब खुद कह रही है कि ʹमैं ख़ुद दूंगी।’ सास दूसरों को वस्तुयें देने लगी तो यह देखकर बहुयें भी देने लगीं। नौकर भी ख़ुश होकर मन लगाकर काम करने लगे और आस-पड़ोस में भी ख़ुशहाली छा गई।

सीख : श्रेष्ठ मनुष्य जो आचरण करता है , दूसरे मनुष्य भी उसी के अनुसार आचरण करते हैं। छोटी बहू ने जो आचरण किया , उससे उसके घर का तो सुधार हुआ ही , साथ में पड़ोस पर भी अच्छा असर पड़ा। उनके घर भी सुधर गये। देने के भाव से आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ गया। इस तरह बहू को संस्कार से मिली सूझबूझ ने उसके घर के साथ-साथ अनेक घरों को ख़ुशहाल कर दिया।

 

संकलनकर्ता : ठाकुर पवन सिंह , संडे स्पेशल कहानी

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना…

12 hours ago

कानपुर देहात पुलिस पर कलंक! 3 पुलिसकर्मी दुष्कर्म के गंभीर आरोपों में घिरे, एक गिरफ्तार, दो फरार

कानपुर देहात में तीन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस महकमे…

15 hours ago

श्रीकांत द्विवेदी जी के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात।शिक्षकों के मसीहा,शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री कांत द्विवेदी जी…

19 hours ago

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 114 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर…

2 days ago

कानपुर देहात: सेंगर नदी से मिला 8 दिन से लापता युवक का शव

कानपुर देहात: डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास सेंगर नदी पर…

2 days ago

बिग ब्रेकिंग: स्कूल मर्जर के बाद अब प्रधानाध्यापकों पर लटकी तलवार

कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बनने की इच्छा रखने वाले…

2 days ago

This website uses cookies.