डायट परिसर में होगा एक नवम्बर से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन
बेसिक शिक्षा विभाग व डायट के प्रयास से डायट परिसर में उत्कृष्ट चित्रों, कला क्राफ्ट, मूर्ति कला प्रदर्शनी का आयोजन 1 व 2 नवंबर 2022 को किया जाएगा। इस प्रियदर्शनी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कला प्रवक्ता की कलाकृतियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों तथा बच्चों के उत्कृष्ट चित्र क्राफ्ट मूर्ति शिल्प आदि को प्रदर्शित किया जाएगा.

- परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को उत्कृष्ट चित्रों व मूर्ति शिल्प के साथ प्रदर्शनी में करना होगा प्रतिभाग
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बेसिक शिक्षा विभाग व डायट के प्रयास से डायट परिसर में उत्कृष्ट चित्रों, कला क्राफ्ट, मूर्ति कला प्रदर्शनी का आयोजन 1 व 2 नवंबर 2022 को किया जाएगा। इस प्रियदर्शनी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कला प्रवक्ता की कलाकृतियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों तथा बच्चों के उत्कृष्ट चित्र क्राफ्ट मूर्ति शिल्प आदि को प्रदर्शित किया जाएगा . इस हेतु शिक्षकों को शिक्षा मित्रों तथा कला अनुदेशकों को उत्कृष्ट चित्रों के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना होगा जिसके लिए डाइट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप पटेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय को सूची उपलब्ध करवा दी है।
ये भी पढ़े- डीएम सीडीओ के मार्गदर्शन से इंस्पायर अवार्ड योजना में जनपद प्रदेश में तीसरे स्थान पर
प्रदर्शनी के आयोजन में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों व बच्चों के द्वारा तैयार सुंदर मॉडलों की मूर्ति शिल्प प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसके पीछे उद्देश्य टीचर व बालक बालिका मिलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एक सर्जनात्मक शैक्षिक माहौल बनाएं और मॉडलों का सर्जन करें इसी के लिए कला क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर कला प्रवक्ताओं शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों एवं बच्चों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच मिलेगा वहीं दूसरी ओर विद्यालय शिक्षा से कला के जुड़ाव को प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.