G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

संस्कार एवं स्वभाव ही स्वच्छता के अस्त्र : डॉ. अनामिका सिन्हा

कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां, कानपुर देहात में आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनामिका सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा (17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024) के तहत अध्ययन केंद्र में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

पुखरायां : कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां, कानपुर देहात में आज इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनामिका सिन्हा के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा (17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024) के तहत अध्ययन केंद्र में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी जी ने की। डॉ. हरीश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि परिवेश को साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। डॉ. हेमेंद्र सिंह ने सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर औद्योगिक क्रांति एवं वर्तमान समय तक स्वच्छता एवं पर्यावरण पर किए गए कार्यों एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर आर. पी. चतुर्वेदी ने संत गाडगे एवं अन्ना हजारे द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में किए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. अनामिका सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार एवं स्वभाव से परिवेश को स्वच्छ बनाए रखा जा सकता है। सफलता एवं स्वच्छता एक दूसरे की पर्याय हैं। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी महिला को सशक्त होने के लिए आर्थिक रूप से संबल होना आवश्यक है। आप जिन विषयों को पढ़ रहे हैं, क्या वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त हैं, यह प्रश्न अपने आप से करना है। आप अपना लक्ष्य सेट कर उसी के अनुसार तैयारी करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। सफलता को स्थाई रूप प्रदान करने के लिए अपने परिवेश को स्वच्छ रखना अति आवश्यक है क्योंकि स्वच्छ परिवेश में स्वस्थ मन, स्वस्थ मन से स्वस्थ विचार, और स्वस्थ विचार राष्ट्र की प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करते हैं। इसके लिए प्रत्येक कदम स्वच्छता की ओर बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पर्वत सिंह ने किया, जिन्होंने अध्ययन केंद्र पर संचालित इग्नू के कोर्सों पर विस्तार से चर्चा की तथा अपने घर, संस्थान एवं राष्ट्र को कैसे स्वच्छ रखना है, इस पर विचार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश चंद द्विवेदी, प्रोफेसर सविता गुप्ता, डॉ के के सिंह , डा रमणीक श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ निधि अग्रवाल, डॉ अंशुमन उपाध्याय डॉ इदरीश खान, डॉ शिव नारायण यादव, संजय सिंह, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

निबंध प्रतियोगिता में अंतर शुक्ला प्रथम, शिव साहू द्वितीय हर्षिता तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में साहिबा खातून प्रथम ,सहाना खातून द्वितीय, अंतरा शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में प्राची दीक्षित प्रथम शिव साहू द्वितीय, दिव्यांशी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम, सलोनी गुप्ता द्वितीय, अयश्का तृतीय स्थान पर रही। समस्त प्रतिभागियों को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी जी ने मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम कैसे अपने परिवेश को गंदगी से मुक्त रखें।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

1 hour ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

2 hours ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

3 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

4 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.